Site icon Ghamasan News

Mp News: भोपाल पुलिस की बड़ी कामयाबी, ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Mp News: भोपाल पुलिस की बड़ी कामयाबी, ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Mp News : भोपाल पुलिस ने मध्य प्रदेश सहित आधा दर्जन राज्यों में ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें आरोपी ने मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के किसानों से तालाब में मछली पालन कराने के नाम पर 200 करोड़ से अधिक की ठगी की थी। वहीं आप पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई की और आरोपी के खातों को सीज कर दिया है। साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक में 46 करोड़ रुपए जमा किए।

Also Read – MP News: जारी हुई BJP युवा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्यों की सूची, यहां देखें लिस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी 1 साल से 420 के मामले में फरार चल रहा था। इसके अलावा एमडी बृजेश कश्यप, पुलिस को कंपनी के अन्य पार्टनर विनय शर्मा, सौरव कुमार, भरत मौर्या की तलाश भी है। बता दें आरोपी पहले भी 25 करोड़ अपोलो कंपनी से ठगी कर चुका है। इसके अलावा पे ई रिचार्ज कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा था। पुलिस को आरोपी से पूछताछ के लिए 7 तारीख तक रिमांड मिली है। बता दें पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते है।

Exit mobile version