Site icon Ghamasan News

MP News: इंदौर और भोपाल के बाद अब इन दो बड़े शहरों में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली

MP News: इंदौर और भोपाल के बाद अब इन दो बड़े शहरों में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली

मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। बताया जा रहा है गृहविभाग की ओर से दोनों जिलों के एसपी को इस बात की सूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि सरकार ने PM मोदी की गारंटी योजना में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को जोड़ा है।

CM मोहन यादव ने पहले ही कर दिया था ऐलान

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने पहले ही जबलपुर और ग्वालियर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की बात कही थी। अब इस बात पर अमल करना शरू कर दिया गया है। जिलों के एसपी तक गृहविभाग की सूचना पहुंच जाने के बाद अब जल्द ही इसका प्रबंध व्यवस्था भी शुरु हो जाएगा।

इंदौर और भोपाल में 2021 में हुआ था लागू

बता दें इंदौर और भोपाल में 21 नवंबर 2021 को पुलिस कमिश्नर प्रणाली सिस्टम लागू किया गया था। जिसमें पुलिस आयुक्त प्रणाली में इंदौर नगरीय पुलिस जिले में करीब 36 थानों और भोपाल नगरीय पुलिस जिले में लगभग 37 थानों की सीमाओं को शामिल किया गया था। जानकारी के अनुसार दोनों शहरों में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त हैं और इन दोनों महानगरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली के लिए अधिकारियों के पद और जोन का भी निर्णय किया है।

Exit mobile version