Site icon Ghamasan News

Mp News: इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे सैलानियों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, 2 की मौत, 6 गंभीर

Mp News : 8 दोस्त इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो कार पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बता दें हादसे में घायल सभी युवाज इंदौर के ही है। यह सभी इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। इस दौरान रात 11.30 बजे मटकुली-पचमढ़ी रोड पर ग्राम झिरिया गांव के पास कार पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Also Read – Live Update : पातालपानी पानी पहुंचे सीएम शिवराज, टंट्या भील की प्रतिमा का किया अनावरण

 

वहीं इस हादसे को लेकर थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा लापरवाही पूर्वक व तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से हुआ है। इस दौरान पुनीत शर्मा और शुभम सिंह की मृत्यु हुई है। साथ ही कार चलाने वाला युवक अंकित शर्मा मृतक पुनीत शर्मा का सगा भाई है। वहीं अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया। बता दें घायलों को होशंगाबाद रेफर किया है। जहां नर्मदा अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version