Site icon Ghamasan News

MP News: कोरोना काल में गई 2066 प्रसूताओं की जान, रिव्यू रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Corona

Corona

MP News : कोरोना काल में प्रदेश में 2066 प्रसूताओं की मौत हो गई है। वहीं सबसे ज्यादा भोपाल में 202 मौत हुई। बता दें एनएचएम की मैटरनल डेथ रिव्यू रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें प्रसूताओं की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण हाइपरटेंशन और फिट्स पाया गया।

बता दें 1348 महिलाओं की मौत एनीमिया, लिवर, हार्ट, किडनी रेस्पेरेट्री डिसीज और एनेस्थेटिक कान्पलीकेशन की वजह से हुई है। अप्रैल 2020 से कोरोना की शुरुआत से लेकर दूसरी लहर की शुरुआत मार्च 2021 तक का आंकड़ा सामने आया है, जिसमें जबलपुर में 140, सागर में 102, बालाघाट में 80, धार में 76, सतना में 71, रीवा में 70, बड़वानी में 58, ग्वालियर और कटनी में 57 मौत हुई है।

Exit mobile version