इंदौर : रीगल चौराहे से निकलने वाले कई लोग आश्चर्यचकित रह गए जब सांसद शंकर लालवानी सार्वजनिक रुप से रक्तदान करते नज़र आए।दरअसल, सांसद लालवानी एक कार्यक्रम में रीगल चौराहे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रक्तदान के लिए बनाई गई बस भी मौजूद थी लेकिन सांसद ने बाहर ही रक्तदान का निर्णय लिया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोविड के दौरान रक्तदान में कमी आई थी। अब दोबारा रक्तदान में तेज़ी लाने की ज़रुरत है इसलिए चौराहे पर ही रक्तदान किया है।
Indore News : रीगल चौराहे पर सांसद लालवानी ने किया रक्तदान
