Site icon Ghamasan News

MP Election 2023: MP में 17 को है चुनाव, लेकिन मतदान आज से शुरू, जानें वजह

MP Election 2023: MP में 17 को है चुनाव, लेकिन मतदान आज से शुरू, जानें वजह

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को होना है। लेकिन राज्य में वोटिंग की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो चुकी है, जो 9 नवंबर तक चलेगी। दरअसल, मध्य प्रदेश में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा आज यानी 6 नवंबर से शुरू की गई है।

इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह प्रक्रिया मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारी, कर्मचारी दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए हैं।

यह विशेष व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांगों को परेशानी ना हो इस वजह से बनाई है। इससे पहले बुजुर्ग और दिव्यांग चाह कर भी मतदान नहीं कर पाते थे। इस बार विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांगों की श्रेणी के मतदाता घर बैठकर ही अपने मतदान के अधिकार इस्तेमाल कर सकेंगे।

Exit mobile version