Site icon Ghamasan News

MP: करंट की चपेट में आए एक ही परिवार के आठ लोग, छह की मौत

MP: करंट की चपेट में आए एक ही परिवार के आठ लोग, छह की मौत

छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, छतरपुर जिले महुआ झाला इलाके के एक घर में करंट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. परिवार का एक युवक पानी की टैंक खोलने के लिए पानी की टंकी में उतरे युवक को करंट लग गया, परिवार के लोगों ने जब उसे तड़पता देखा तो बचाने दौड़े और 7 लोग और करंट की चपेट में आ गए.

इस हादसे में 6 की मौत हो गई है. अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है. परिवार के 6 लोगों की एक साथ हुई मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Exit mobile version