Site icon Ghamasan News

MP: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम ने जताई चिंता, कहा- असावधान न रहे

MP News

भोपाल: सीएम शिवराज ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हाल ही में चिंता जताई है। बताया जा रहा है कि दूसरे देशों में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र में भी लगातार केस बढ़ते ही नजर आ रहे है। वहीं अब कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट डेल्टा प्लस ने भी लोगों को डरा रखा है। इसके केस भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी धीरे धीरे इसे केस बढ़ रहे हैं। बीते दिन ही इसके 33 केस थे जो अब बढ़कर 43 हो गए है।

ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने इसको लेकर कहा है कि मेरे प्रदेश की जनता से निवेदन है की कोरोना के अनुकूल व्यवहार का पालन करें,संयम बरते। अब हम तीसरी लहर की तैयारी कर रहे है, इसलिए आज इस अस्पताल का लोकार्पण मैंने किया है। जनता असावधान न रहे। हम तीसरी लहर से भी निपटने की तैयारी कर रहे है। क्योंकि दूध का जला भी छाछ फुंक फुंक कर पीता है। ऐसे में टेस्टिंग जारी रहेगी, मेरा निवेदन है टेस्टिंग करवाते रहे।

तीसरी लहर रोकना जरूरी है इसलिए सबका सहयोग जरूरी है। कील कोरोना अभियान जारी रहेगा, टीकाकरण चलते रहेगा, टेस्टिंग होते रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा वैक्सीन हमको मिलती रहेगी। इसके अलावा सीएम शिवराज ने ये भी ऐलान किया है कि कल 3 जुलाई को वैक्सीन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा। ऐसे में उन्होंने अपील की है कि सभी लोग जिन्होंने पहला डोज लगवा लिया है वह दूसरा डोज जरूर लगवाए। तीन जुलाई के बाद चार दिन अभियान चलता रहेगा। सीएम शिवराज बोले पूरे मप्र में सुविधा बनाएंगे। बारबार बंद करने से जिंदगी बंद हो जाती है। मुंबई को फिर से जल्दी बंद किया जा रहा है।

Exit mobile version