Site icon Ghamasan News

MP Cabinet Expansion Live : प्रदेश के 28 मंत्रियों ने ली शपथ, सबसे पहले पांच बड़े नामों ने ली शपथ

MP Cabinet Expansion Live : प्रदेश के 28 मंत्रियों ने ली शपथ, सबसे पहले पांच बड़े नामों ने ली शपथ

मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सामने सीएम के चेहरे को लेकर काफी ज्यादा सस्पेंस देखने को मिला था। कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल होने की वजह से सीएम चुनने में भारतीय जनता पार्टी को 8 दिन से समय लगा था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली। इसके साथ ही दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए।

मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। मुख्यमंत्री खुद दो बार दिल्ली दरबार में पहुंचे थे और 12 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, जिस पर पूरे प्रदेशवासियों की नजर टिकी हुई है।

कैबिनेट मंत्री –
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री –
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

कैबिनेट मंत्री

प्रहलाद सिंह पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
करण सिंह वर्मा
राकेश सिंह
उदय प्रताप सिंह वर्मा
विजय शाह
संपिताय उईके
तुलसीराम पटेल
विश्वास सारंग
गोविंद सिंह राजपूत
निर्मला भूरिया

क्रमवार मंत्रियों की शपथ

कैबिनेट मंत्री
प्रहलाद सिंह पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
करण सिंह वर्मा
राकेश सिंह
उदय प्रताप सिंह वर्मा
विजय शाह
संपिताय उईके
तुलसीराम पटेल
विश्वास सारंग
गोविंद सिंह राजपूत
निर्मला भूरिया
नारायण सिंह कुशवाह
नागर सिंह चौहान
प्रदुमन सिंह तोमर
राकेश शुक्ला
चैतन्य कश्यप
इंदरसिंह परमार

मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार चल रहा है. गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को कैबिनेट में जगह नहीं. दोनों ही दिग्गज नेता है. भार्गव 9 बार के विधायक है और भूपेंद्र सिंह दिग्गज नेता है, शिवराज सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं.

राज्यमंत्री
राधा सिंह
प्रतिमा बागरी
दिलीप अहिरवार
नरेन्द्र शिवाजी पटेल

Exit mobile version