Site icon Ghamasan News

एमपी बीजेपी का संयुक्त बयान- झूठ, प्रोपेगण्डा, राजनैतिक पाखण्ड, कांग्रेस का मूल स्वभाव

एमपी बीजेपी का संयुक्त बयान- झूठ, प्रोपेगण्डा, राजनैतिक पाखण्ड, कांग्रेस का मूल स्वभाव

इंदौर। एमपी बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने संयुक्त बयान में कहा कि, झूठ, प्रोपेगण्डा और राजनैतिक पाखण्ड, कांग्रेस का हमेशा से ही मूल स्वभाव रहा है। धूर्ततापूर्ण और बेबुनियाद आरोप सांवेर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचन्द्र गुड्डू के राजनैतिक डीएनए में शामिल है।

उन्होंने कहा कि, आज बाणगंगा चौराहा इंदौर पर पुलिस की नियमित चेकिंग में 51 लाख रूपये नगद राशि जप्त की गई, जो कि किसी मोहन सोनी नाम के व्यापारी की है। इंदौर पुलिस डीआईजी ने जानकारी दी थी कि, यह पैसा सराफा व्यापारियों का आपसी लेन-देन का है। इसका उपचुनाव से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है और इस नगद राशि के वित्तीय स्रोत की जानकारी स्वंय आयकर विभाग भी जूटा रहा है।

उन्होंने कहा कि,इसके पश्चात भी जिस तरह कांग्रेस नेताओं के द्वारा भ्रम फैलाकर झूठ बताया जा रहा है, यहीं कांग्रेस का असली चेहरा है। भारतीय जनता पार्टी इस भ्रामक और गिरी हुई कांग्रेस की राजनीति की घोर निंदा करती है।

Exit mobile version