MP: संगम ग्रुप ग्वालियर द्वारा कल से आयोजित होगा कला शिविर, खलघाट में होगा 3 दिवसीय कार्यक्रम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 27, 2022

भोपाल: कल यानी 28 मार्च से मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के खलघाट में तीन दिवसीय कला शिविर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन संगम ग्रुप ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस शिविर में कई क्षेत्र के जाने-माने कलाकार शामिल होंगे और तीन दिनों तक अपनी कला की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़े – अब विदेश यात्रा करने वाले भारतियों को लगेगा बूस्टर डोज? स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात!

इसी को लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि, बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है संगम ग्रुप ग्वालियर द्वारा तीन दिवसीय खलघाट कला शिविर का आयोजन नर्मदा नदी के तट -Nammadus – The Water Front Resort “खलघाट” पर किया जा रहा है. कलाशिविर दि. 28/3/2022 से दि . 30/3/2022 तक खलघाट पर रहेगा.

यह भी पढ़े – पर्यटन : स्ट्रेस को करेगा दूर, लाइफ को मिलेगी ग्रोथ

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, इस तीन दिवसीय शिविर में भोपाल से प्रवीण खरे, इंदौर से वंदिता श्रीवास्तव, ग्वालियर से नीना खरे अनुराग जडिया, तृप्ति गुप्ता, मनीष चंदेरिया और गौरव कुलश्रेष्ठ डबरा से उमेद्र वर्मा शामिल होंगे.