Site icon Ghamasan News

मेडिकैप्स और थाईलैंड के डीडीयू विश्वविद्यालय के बीच MOU पर किए हस्ताक्षर

मेडिकैप्स और थाईलैंड के डीडीयू विश्वविद्यालय के बीच MOU पर किए हस्ताक्षर

अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, धुरकिज पुन्द्रित यूनिवर्सिटी (डीपीयू), थाईलैंड ने मेडी-कैप्स यूनिवर्सिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समारोह मे एमओयू पर धुराकिज पंडित यूनिवर्सिटी की और से वाईस प्रेजिडेंट डॉ. सिरीडेक कुमसुप्रोम और मेडी-कैप्स यूनिवर्सिटी से रजिस्ट्रार पी. सिलुवैनाथन ने हस्ताक्षर किये।

इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) डी.के. पटनायक, कुलपति;  पलाश गर्ग, चांसलर के ओएसडी, डॉ. डी.के. पांडा, प्रो-कुलपति; डॉ. अंकुर सक्सेना, डिप्टी प्रो वाइस चांसलर , डॉ. रविंद्र पाठक ‘हेड, ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स और अतीत कोइराला, निदेशक फॉर स्ट्रैटेजिक अलायंस; और फिया फैनिट, वरिष्ठ समन्वयक, स्ट्रैटेजिक अलायंस, डीपीयू, थाईलैंड की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रो. (डॉ.) डी.के. कुलपति, पटनायक ने एमओयू के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “यह समझौता ज्ञापन भारत और थाईलैंड के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाता है।’

हम इस साझेदारी के माध्यम से अपने छात्रों और संकाय के शैक्षणिक अनुभवों को समृद्ध करने के लिए तत्पर हैं।” डॉ. सिरीडेक कुमसुप्रोम ने कहा की एमओयू दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से शिक्षा, अनुसंधान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, सहयोगी शैक्षणिक कार्यक्रम और शैक्षणिक सामग्री और प्रकाशनों का आदान-प्रदान शामिल हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य अंतर-सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन और जुड़ाव के अवसर प्रदान करना है।

इसके अलावा, ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स के प्रमुख डॉ. रविंद्र पाठक ने बताया कि छात्रों को छात्रों को मेडी-कैप्स यूनिवर्सिटी के साथ ही थाईलैंड के धुराकिज पंडित विश्वविद्यालय एवं सैंडर लैंड यूनिवर्सिटी , यूनाइटेड किंगडम के द्वारा एक से अधिक डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा । कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए  नीरज कुमार राठौर , अध्यक्ष गौतम बुद्धा एजुकेशन सोसाइटी, प्रतिभा राठौर, मैनेजिंग डायरेक्टर , अवनि ओवरसीज ,प्रो. नितिका वत्स, प्रो. नीरज यादव, प्रो. राम बंसल और प्रो. तृप्ति मिश्रा सहित ओआईए टीम के सदस्यों एवं प्रशासन, रजिस्ट्रार कार्यालय का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version