Site icon Ghamasan News

ज्यादातर कार्यकर्त्ता राहुल गाँधी को पार्टी की अगुवाई करते देखना चाहेंगे- सचिन पयलट

ज्यादातर कार्यकर्त्ता राहुल गाँधी को पार्टी की अगुवाई करते देखना चाहेंगे- सचिन पयलट

जयपुर। रविवार को राजस्थान कांग्रेस विधायक और पार्टी के सीनियर नेता सचिन पायलट ने कहा कि,”कांग्रेस के ज्यादातर कार्यकर्ता राहुल गांधी को पार्टी की अगुवाई करते देखना चाहेंगे।” बता दे कि पायलट का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बयान के बाद आया। वही आज सोनिया गाँधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने की इक्छा व्यक्त की है।

जिसके बाद सचिन पायलट ने ट्वीटर के जरिये कहा की,”सोनिया गांधी और राहुल ने ये दिखाया है कि पार्टी और लोगों की भलाई के लिए त्याग करने का क्या मतलब होता है। अब सर्वसम्मति बनाने का समय आ गया है। जब हम एकजुट होंगे तो हमारा भविष्य और मजबूत होगा। ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ता राहुल को पार्टी की अगुवाई करते देखना चाहेंगे।”

साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि,” सोनिया गांधी को पार्टी का नेतृत्व जारी रखना चाहिए और यदि उन्होंने अपना मन बना लिया है तो राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आगे आना चाहिए। देश संविधान-लोकतंत्र बचाने की बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है।” उन्होंने कहा कि,”गांधी परिवार ने पार्टी को हर समय एकजुट रखा है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिखा गया पत्र एक दुर्भाग्यपूर्ण कदम है।”

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि,”मुझे इस तरह के किसी पत्र के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन यदि यह सच है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इन सभी लोगों ने पार्टी के साथ लंबे समय तक काम किया है।”

Exit mobile version