Site icon Ghamasan News

मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल ने अपनी ही सरकार को लिया घेरे में, कहा- सिस्टम फेल हो गया है

मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल ने अपनी ही सरकार को लिया घेरे में, कहा- सिस्टम फेल हो गया है

मोदी सरकार में पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल ने अपनी ही सरकार को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि पूरा ‘सिस्टम’ फेल हो चुका है.

प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू ने सरकार को कहा कि “सरकार कोरोनावायरस से लड़ाई में अक्षम साबित हो रही है यदि हकीकत जानना है तो शमशान घाट जाकर देखें कि कितने लोग इस संक्रमण की जद में आ कर मर रहे हैं.”

मोनू ने अपनी फेसबुक पर सरकार के पूरे सिस्टम फेल होने की बात भी कही है उनके अनुसार मरीजों को रेमदेसीविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है लेकिन प्रशासन को झूठ बोलने से फुर्सत नहीं है.

नरसिंहपुर जिले के हालात पर मोनू ने कहा कि नरसिंहपुर में भी हालात भयावह होते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन को इसकी कोई सुध ही नहीं है उन्होंने सवाल भी किया कि कोविड-19 भारी मंत्री कहां हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रहलाद पटेल के भाई और मोनू पटेल के पिता भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल खुद कोरोना पॉजिटिव है.

 

 

Exit mobile version