Site icon Ghamasan News

देशभर में मानसून ने दी दस्तक, इन राज्यों में आज होगी तेज बारिश!

Raining

मानसून भारत के कई हिस्‍सों में पहुंच चुका है. हालांकि इसके देरी से आने के बाद यह उत्‍तर की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार और गुरुवार को देश के उत्‍तर पश्चिमी इलाकों में धूल भरी आंधी (Dust Storm) चलेगी. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. इससे तापमान बढ़ने की आशंका है.

आईएमडी के अनुसार बुधवार को लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, छत्‍तीसगढ़, विदर्भ, गोवा, कोंकण, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में बारिश हो सकती है. वहीं मुंबई में मंगलवार को कई जगह रुक रुककर बारिश होती रही. इससे कई इलाकों में जलभराव की समस्‍या भी हुई. इसे मौसम विभाग ने मानसून के पहले की बारिश कहा है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 11 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्‍तरी इलाके में भी निम्‍न दबाव का क्षेत्र उत्‍पन्‍न होगा. इसके असर से दक्षिण पश्चिम मानसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 2‍ दिन बारिश कराएगा.

Exit mobile version