Site icon Ghamasan News

हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी का कारण है मोदी सरकार, चुनाव से पहले विपक्ष पर करती है हमला

हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी का कारण है मोदी सरकार, चुनाव से पहले विपक्ष पर करती है हमला

Ranchi: Former Jharkhand CM and JMM leader Hemant Soren being taken to custody by Enforcement Directorate (ED) officials after he was produced before a PMLA court in a money laundering case, in Ranchi, Thursday, Feb. 1, 2024. The court sent Soren to judicial custody for a day. (PTI Photo)(PTI02_01_2024_000363A)

झारखंड में भूमि घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने बीते बुधवार को गिरफ़्तार किया है। वायर के पॉलिटिकल एडिटर, अजॉय आशीर्वाद ने बातचीत के दौरान कहा की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बीते कुछ सालों में विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

बुधवार को ईडी ने झारखण्ड के पूर्व मुक्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। उन पर भूमि घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। आपको बता दें की 8 घंटे के रिसर्च के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद हेमंत सोरेन गिरफ़्तार किये जाने वाले झारखण्ड के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए। इस गिरफ़्तारी के बाद विपक्ष के सरे नेताओं ने कहा की यह भाजपा सरकार की चाल है। इस पर हेमंत सोरेन का कहना है की यह इलज़ाम बिलकुल बेबुनियाद है और यह झारखण्ड की सरकार को गिराने की साज़िश है।

इस गिरफ़्तारी के बाद एक सत्र में अजॉय आशीर्वाद ने कहा है की आम चुनाव से पहले मोदी सरकार विपक्षी दलों पर हमला तेज़ कर रही है। जैसे ही चुनाव नज़दीक आने लगता है, नेताओं और मंत्रियों की गिरफ़्तारी होनी शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक खबरें यह भी आ रही हैं की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी ईडी गिरफ्तार कर सकती है।

Exit mobile version