Site icon Ghamasan News

Burhanpur: खाना बनाने आई नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म, 2 वनकर्मियों ने दिया घिनौनी हरकत को अंजाम

Burhanpur: खाना बनाने आई नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म, 2 वनकर्मियों ने दिया घिनौनी हरकत को अंजाम

Burhanpur : बुरहानपुर जिले से 40 किलोमीटर दूर आमगांव में आदिवासी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी और उसके स्वजन की शिकायत पर खकनार थाना पुलिस ने आरोपित बीट गार्ड सूरज दांगी और नीलेश निले के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, आरोपी वनकर्मियों ने बालिका को खाना बनाने के बहाने वन चौकी पर बुलाया था। खाना बनवाने के बाद वनरक्षक ने उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने बालिका के साथ मारपीट भी की जिस वजह से नाबालिग के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई है।

नाबालिग ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे। जहां परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 506 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट और एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Exit mobile version