Site icon Ghamasan News

एमपी उपचुनाव : बीजेपी का जश्न शुरू, शिवराज ने प्रदेश अध्यक्ष को खिलाई मिठाई

एमपी उपचुनाव : बीजेपी का जश्न शुरू, शिवराज ने प्रदेश अध्यक्ष को खिलाई मिठाई

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर आ रहे रुझान बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मुख्य कार्यालय सहित अन्य भाजपा कार्यालयों में जश्न मनाया जाना शुरू कर दिया गया है। जहाँ एक तरफ प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गोपाल भार्गव को मिठाई खिला कर बधाई दी। तो वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मतगणना के दौरान बच्चो के बीच पार्क में पहुंच गए। सांवेर, देवास, खंडवा सहित जहां भी भाजपा प्रत्याशी प्रारंभिक मतगणना में आगे चल रहे हैं वह भी जश्न शुरू हो गया है।

ग्वालियर में जब एक तरफ मतगणना चल रही थी तो वही दूसरी ओर बिना किसी चिंता और तनाव से प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर बच्चों के साथ पार्क में खेल रहे है। इससे पूर्व में उन्होंने मंशापूर्ण हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन किया और भगवान से प्रार्थना की। इसके बाद जब पार्क पहुंचे तो बड़े बूढ़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।

Exit mobile version