Site icon Ghamasan News

संसद में हुए हंगामे पर भड़के मंत्री गोयल, विपक्ष पर साधा निशाना

संसद में हुए हंगामे पर भड़के मंत्री गोयल, विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो गया है इसके साथ ही इस बार काफी ज्यादा हंगामे भी खड़े हुए। जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं अब मॉनसून सत्र में विपक्ष के व्यवहार पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने निशाना साधा है। पीयूष गोयल ने कहा, ‘बहुत ही दर्दनाक और दुख की बात है कि उच्च सदन में प्रमुख विपक्षी दल और उनके नेताओं ने जिस तरह का व्यवहार देखा वो सबने देखा। विपक्षी नेता लगातार संसद को चलने से रोक रहे थे. हम यहां सांसद बनकर सेवा करने आते हैं या ये उपद्रव करने आते हैं।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि वह क्या बोलते हैं उन्हें खुद को समझ नहीं आता। झूठ बोलने में उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती है। आज जितनी बातें राहुल गांधी ने सदन में कही है वो सब झूठ निकली, जब वह पकड़े गए तो विषय से डिफ्लेक्ट करने के लिए झूठा प्रचार करने लग गए ताकि एक्शन से बच सकें।

इसके साथ ही पीयूष गोयल ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है दोनों कांग्रेस की महिला सांसद हैं। इन्होंने दुर्व्यवहार किया है। इस देश में कानून है किधर भी सुरक्षाकर्मी पर हाथ लगाना क्रिमिनल एक्ट है। हमने उपराष्ट्रपति को अनुरोध किया है कि इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उच्च स्तरीय जांच हो। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश ने देखी है, सोच देश के सामने है। पूरा देश कभी इनको माफ नहीं करेगा। संजय राउत को तो पहले धकेला और कांग्रेस के सांसद ने पीछे खींचा। कंपटीशन चल रहा था कि कौन आगे जाता है।

 

Exit mobile version