Site icon Ghamasan News

UN: इमरान खान के भाषण पर भारत के तेवर, अब पाक को खाली करना होगा PoK

UNGA India

 

 

नई दिल्ली: वर्चुअल तरीके से चल रही यूनाइटेड नेशन की महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण के बाद भारत ने करार जवाब दिया है। पहले तो जैसे ही संबोधन के लिए इमरान खान का नाम लिया, वैसे ही वहां मौजूद भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इसका बायकाट कर दिया।

शनिवार को राइट टू रिप्लाई में इंडिया मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी मिजितो विनितो ने कहा, ‘इस हॉल ने किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में लगातार सुना, जिसके पास खुद के लिए दिखाने के लिए कुछ भी नहीं था, जिसके पास बोलने के लिए कोई उपलब्धि नहीं थी और दुनिया को देने के लिए कोई उचित सुझाव नहीं था।’

पाकिस्तान को जवाब देते हुए मिजितो विनितो ने कहा कि कश्मीर पर अब सिर्फ पीओके की ही चर्चा बाकी है और पाकिस्तान को अब PoK खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने खुद पाकिस्तान की संसद में ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ करार दिया था।

बता दें कि UNGA में शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया और पीएम मोदी पर निजी हमले भी किए। गौरतलब है कि 2019 में इमरान खान ने अमेरिका में मना था कि पाकिस्तान में 30 से 40 हजार आतंकियों के ट्रेनिंग दी गई. फिर उन्हें भारत और अफगानिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए भेजा गया।

Exit mobile version