Site icon Ghamasan News

एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब बनेगी आधुनिक, सांसद शंकर लालवानी ने सीएसआर फंड से दिलवाई मशीनें

shankar lalwani

इंदौर: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में इंदौर को और मज़बूती मिलने जा रही है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब को अपग्रेड किया जा रहा है। फिलहाल यहां पर 6 बायोसेफ्टी कैबिनेट सक्रिय है जिसे बढ़ाकर 10 किया जा रहा है।

इन नई मशीनों को सांसद शंकर लालवानी ने सीएसआर फंड से दिलवाया है। सांसद लालवानी का कहना है कि ‘हम लगातार इंदौर की टेस्टिंग क्षमता को बढाने के लिए प्रयासरत है और कुछ कंपनियों ने अपने सीएसआर फंड से समाजहित में काम करने की रुचि दिखाई थी और हमने उनसे ये मशीनें मेडिकल कॉलेज को देने के लिए आग्रह किया था।’

इससे वायरोलॉजी लैब की सैंपल टेस्टिंग की क्षमता में निर्णायक वृद्धि हो पाएगी तथा साथ ही जांच के नतीजे भी तेजी से आएंगे। साथ ही आधुनिक सॉफ्टवेयर से भी जांच के नतीजे जल्दी मिलेंगे और काम को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सकेगा।

इन मशीनों और सॉफ्टवेयर का लोकार्पण सांसद शंकर लालवानी आज, 3 जुलाई 2020 को शाम 4:00 बजे करेंगे। इंदौर के संभागायुक्त पवन शर्मा इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और कार्यक्रम में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

Exit mobile version