Site icon Ghamasan News

इस्तीफे के बाद मेवालाल का पहला बयान, नीतीश की छवि को लेकर कही ये बात

इस्तीफे के बाद मेवालाल का पहला बयान, नीतीश की छवि को लेकर कही ये बात

बिहार में सियासी हलचल अभी भी जारी है। इसी के चलते बिहार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद इस्तीफा दिए जाने के बाद अब मेवालाल चौधरी का पहला बयान सामने आया हैं। बता दे, कुछ ही दिनों पहले राजग सरकार में सीएम के रूप में नीतीश कुमार के शपथ लेने के साथ उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी। साथ ही कल ही के दिन चौधरी ने शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया था और फिर डेढ़ घंटे बाद ही उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया। क्योंकि मेवालाल चौधरी शपथ ग्रहण के बाद से ही विपक्ष की निशाने पर थे। दरअसल, उनके इस्तीफा देने के बाद ही राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। जिसके बाद मेवालाल चौधरी ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार का सच्चा सिपाही होने के नाते उनकी छवि पर किसी तरह की आंच न आए, इसलिए मैंने खुद इस्तीफे की पेशकश की। जानकारी के अनुसार, उनके इस्तीफा देने के बाद अब अशोक चौधरी को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। क्योंकि मेवालाल चौधरी शपथ ग्रहण के बाद से ही विपक्ष की निशाने पर थे।

Exit mobile version