Site icon Ghamasan News

Madhya pradesh के कई शहरों में लुढ़का पारा, साइक्लोन से ठंडे पड़े गर्मी के तेवर

Madhya pradesh के कई शहरों में लुढ़का पारा, साइक्लोन से ठंडे पड़े गर्मी के तेवर

मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में गर्मी काबू में आती नजर आ रही है. अचानक से साइक्लोन बन जाने और बादल छाने की वजह से प्रदेश भर में दिन का अधिकतम तापमान कहीं-कहीं लुढ़कते देखा गया. भोपाल और इंदौर में दिन का पारा 1 से 2 डिग्री तक काम मापा गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री था जबकि मंगलवार को यह 45 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

सबसे ज्यादा गर्मी इस वक्त खरगोन में देखी जा रही है, यहां 46 डिग्री तो खंडवा और रतलाम में 45 डिग्री तापमान है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रतलाम, खरगोन और खंडवा राजस्थान की सीमा से लगे हुए इलाके हैं. इसलिए यहां पर ज्यादा गर्मी हो रही है, क्योंकि इस वक्त राजस्थान में भीषण गर्मी है.

Must Read- Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में बेकाबू हालात, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश हुए जारी

ग्वालियर और चंबल में भी गर्मी ज्यादा पड़ रही है. चार महानगरों में दिन का तापमान लुढ़का है. भोपाल में तापमान 43 डिग्री से लुढ़क कर 42 डिग्री पर आ गया, इंदौर में टेंपरेचर 42 डिग्री रहा, ग्वालियर में 42 डिग्री से नीचे और जबलपुर में तापमान गिरकर 40 डिग्री पर आया है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार केरल में जैसे ही मानसून दस्तक देगा मध्य भारत में बारिश शुरू हो जाएगी. वहीं हाल ही में उठा चक्रवात जब उड़ीसा तट पर पहुंचेगा तो इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी और पश्चिमी विक्षोभ 12 मई तक बना रहेगा. विक्षोभ की वजह से बादल अपना डेरा डाले रहेंगे, जिससे तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

Exit mobile version