Site icon Ghamasan News

अयोध्या पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

अयोध्या पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

Ayodhya News : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज रामलला की नगरी अयोध्या पहुंचे है। अयोध्या पहुंचते ही अभिनेता अभिताभ बच्चन ने रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और रामलला के आगे नतमस्तक हुए। आपको बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अमिताभ अब तक 19 दिनों के भीतर दो बार अयोध्या आ चुके हैं। आज से पहले वे अयोध्या में 22 जनवरी को हुई रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे।

बताया जा रहा है अयोध्या पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन ने रामलला के गर्भगृह में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। उन्हें सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश करवाया गया। जहां मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने अमिताभ बच्चन का स्वागत किया।

मिली जानकारी के मुताबिक रामलला के दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन के अयोध्या पहुंचने के पीछे की वजह कुछ और भी है। जिसके अनुसार अमिताभ बच्चन ‘कल्याण ज्वेलर्स’ के एक स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। गौरतलब है कि अमिताभ ‘कल्याण ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं।

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के आदेश के बाद से ही अयोध्या में रियल स्टेट सेक्टर में जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है। जैसा कि आपको ज्ञात हो कि अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या में 10 हजार वर्ग फुट का एक प्लॉट खरीदा है, किसकी खासियत यह है कि अमिताभ बच्चन का ये प्लॉट सरयू नदी के किनारे है। यह प्लॉट राम मंदिर से मात्र15 मिनट की दूरी पर ही है।

 

 

 

Exit mobile version