हाथरस केस : मायावती के तेवर सख़्त, राष्ट्रपति से की ख़ास अपील

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 3, 2020

लखनऊ : हाथरस मामले पर अब बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपनी बात रखी है. उन्होंने इसे लेकर दो ट्वीट किए है और एक ट्वीट में मायावती ने देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ख़ास अपील की है. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है. इसकी शुरूआती आई जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है. अतः इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच होनी चाहिये, बी.एस.पी. की यह माँग”.

जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपील करते हुए लिखा कि, ”साथ ही, देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील.

बता दें कि योगी सरकार ने इस मामले में शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी-डीएसपी समेत 5 बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं आज मामले की सख्ती को देखते हुए आज अपर मुख्य सचिव(गृह) रजनीश अवस्थी खुद पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान अवस्थी ने पीड़ित परिवार से देर तक बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.