Site icon Ghamasan News

Mathura: हाइवे पर चलती कार में गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

Mathura: हाइवे पर चलती कार में गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। दिन ब दिन इंसान हैवान बनते जा रहा है। इसी कड़ी में हर कुछ दिनों में हैवानियत के मामले भी आ रहे है। वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना कोसीकलां में एक युवती के साथ हाइवे पर चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने एक दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। उसके पास से वो कार भी बरामद कर ली गई है। जिसमें गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था।

ALSO READ: राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी -15 जनवरी तक कलाकृतियां आमंत्रित

पुलिस ने बताया कि, अब अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि, युवती आगरा से कोसीकलां दरोगा की परीक्षा देकर लौट रही थी। उसी दौरान युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पीड़िता के भाई में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की मंगलवार को आगरा में पुलिस दारोगा के लिए चल रही भर्ती में परीक्षा देने गई थी।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि, शाम के समय कोई वाहन कोसीकलां के लिए नहीं मिला तो उसी दौरान उसके पास एक कार आकर रुकी। इसमें युवती के एक परिचित समेत तीन-चार युवक बैठे थे। आगरा से कार दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आई तो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट की फिर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। हैरानी की बात तो यह है कि, इस घटना में शामिल एक युवक पीड़िता का दोस्त था।

Exit mobile version