Site icon Ghamasan News

मथुरा: भीषण सड़क हादसे में गई 4 की जान, 3 घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख

Accident News

उत्तरप्रदेश के मथुरा में हाल ही में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ओमनी कार आगे चल रहे ट्रक में जा कर टकरा गई। जिसके बाद इस हादसे में ओमनी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इसमें 4 लोगों की मौत भी हो गई है। साथ ही 3 लोग घायल भी हो गए है। कहा जा रहा है कि ओमनी कार सवार बदायूं से बालाजी जा रहे थे।

वहीं जो लोग घायल हुए है उन्हें पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर यातायात सुचारू कराया है। जानकारी के अनुसार, ये घटना गांव कोयल रेलवे फाटक के पास हुई है। इस हादसे को लेकर सीएम योगी ने भी दुःख जताया है।

इस हादसे को लेकर उन्होंने वरिष्ठ अघिकारियों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इस हादसे के अलावा हमीरपुर में एक महिला स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिर गई है। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला अपने पुत्र के साथ घर जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव के पास की ये घटना है।

Exit mobile version