Site icon Ghamasan News

दिल्ली में बड़ा हत्याकांड! पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्‍नी की घर में घुसकर की गई हत्या

दिल्ली में बड़ा हत्याकांड! पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्‍नी की घर में घुसकर की गई हत्या

दिल्ली से एक हत्या का बड़ा मामला सामने आ रहा है. दरअसल, आज यानी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत पीआर कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की उनके घर में ही हत्या कर दी गई है. डीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि “हत्‍या की इस घटना को पिछली रात को अंजाम दिया गया. किट्टी कुमारमंगलम दिल्‍ली के वसंत विहार इलाके में रहती थीं. पुलिस उपायुक्‍त ने बताया कि इस हत्‍याकांड में एक संदिग्‍ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्‍य की तलाश जारी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.”

कुमारमंगलम के घर में काम करने वाली हाउस हेल्‍प ने बताया कि “घटना वाली रात तकरीबन 8:30 बजे लॉन्‍ड्री वाला घर में आया था. उसके बाद दो लोग और भी आए थे. बाद में आए दोनों लोगों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए और किट्टी कुमारमंगलम की हत्‍या कर दी. पुलिस ने लॉन्‍ड्री वाले को गिरफ्तार कर लिया है.”

Exit mobile version