Site icon Ghamasan News

GST काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले, अब सिनेमाघरों में मिलेगा सस्ता खाना, ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 28% जीएसटी

GST काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले, अब सिनेमाघरों में मिलेगा सस्ता खाना, ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 28% जीएसटी

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से जीएसटी में बदलाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे में जीएसटी परिषद की 50वी बैठक आयोजित की गई थी जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही लोगों को बड़ी राहत दी है। इस बैठक के दौरान वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे। जीएसटी की इस बैठक के दौरान सिनेमा में मिलने वाले खाना और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

इस पर लगेगा 28 फ़ीसदी जीएसटी
जैसा कि आप सभी जानते हैं इस समय फिल्म देखने का हर किसी को शौक है लोग अपने फैमिली के साथ फिल्म देखने जाते हैं। वही ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और घुड़दौड़ में दांव पर भी लगाई जाने वाली पूरी राशि पर 28 फ़ीसदी दर से अधिक कर लगाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी है।

साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी कानून में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और घुड़दौड़ को जुआ और सट्टे की तरह कार्यवाही के लायक ना माने जाने के लिए इसे जीएसटी के दायरे में लाकर कानून में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही कैंसर के इलाज में उपयोग की जाने वाली डाइनुटक्सिमैब दवा और तुल्ला बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले विशेष चिकित्सकीय खाद्य उत्पाद के आयात पर जीएसटी से राहत देने का भी निर्णय लिया है।

5 फ़ीसदी किया जीएसटी
वहीं जीएसटी परिषद की इस बैठक के दौरान सिनेमाघरों में खाने-पीने के सामान पर लगने वाली जीएसटी की दरों में कटौती की जाएगी। ऐसे में 18 फीसदी दर अभी तक खाने पीने की चीजों पर लगाई जाती है, लेकिन अभी से घटाकर 5 फ़ीसदी करने का फैसला लिया गया है ।ऐसे में जो लोग अपनी फैमिली के साथ सिनेमाघरों में खाना खाने जाते हैं उन्हें जीएसटी और बिल पर अधिक भार नहीं पड़ेगा जिसकी वजह से उन्हें खाना सस्ते में मिलेगा।

Exit mobile version