Site icon Ghamasan News

मर्द की आवाज..नौकरी का झांसा..शादी का प्रलोभन, ठग लिए लाखो रूपये

मर्द की आवाज..नौकरी का झांसा..शादी का प्रलोभन, ठग लिए लाखो रूपये

एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है कि एक महिला से उसकी ही सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने पुरुष बनकर लाखों रुपये ठग लिए। महिला ने अपने पड़ोसी को नौकरी और शादी का लालच देकर 6 लाख रुपये ठग लिए. चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी महिला पहले से ही शादीशुदा थी और इस धोखाधड़ी में उसके पति ने भी उसका साथ दिया।

यह घटना मीरा रोड की एक पॉश सोसायटी में हुई और काशीगांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उसका पति अभी भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

’43 लाख के सालाना पैकेज वाली नौकरी का झांसा’

काशीगांव पुलिस ने एक व्यक्ति की आवाज का इस्तेमाल कर 43 लाख के सालाना पैकेज वाली नौकरी का झांसा देकर छह लाख की ठगी करने वाले मीरा रोड के बंटी-बबली के खिलाफ केस दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में आरोपी महिला का पति अजान भी फरार है। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पीड़िता का नाम एनी दरियामणि और आरोपी महिला का नाम रश्मी सजलकर है।

मामला क्या था?

अपना घर फेज 3, काशीगांव, मीरा रोड की संभ्रांत सोसायटी में रहने वाली शिकायतकर्ता एनी दरियामणि की पहचान उन्हीं की सोसायटी में रहने वाली रश्मी सजलकर और उनके पति सजलकर से थी। उन्हें पता चला कि एनी नौकरी की तलाश में थी और उन्होंने उसके लिए जाल बिछाया।

फोन पर रश्मि ने अभिमन्यु मेहरा को अपना परिचय देते हुए कहा कि एक बड़ी कंपनी मात्र 43 लाख के पैकेज पर नौकरी ऑफर करती है। लेकिन वो कोई असली मर्द नहीं था बल्कि आरोपी रश्मी ही मर्द की आवाज वाली थी। अभिमन्यु एनी से बात करने लगा। धीरे-धीरे उसने उसका विश्वास जीत लिया। उसने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया और इतना ही नहीं, उससे शादी करने का भी वादा किया। और विभिन्न कारणों से मीठी-मीठी बातें कर उससे 6 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए गए।

इस प्रकार की शुरुआत नवंबर 2022 से हुई. एनी को एहसास हुआ कि आरोपी रश्मि खुद को पुरुष बताकर अभिमन्यु के नाम पर उसे धोखा दे रही है और उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आख़िरकार उन्होंने 26 जून को काशीगांव थाने में रश्मी और उनके पति के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोपी रश्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रश्मि का पति फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version