Site icon Ghamasan News

मनोज कुमार गुप्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए

मनोज कुमार गुप्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए

इस वक्त की बड़ी खबर इलाहाबाद से सामने आ रही है, जानकारी के लिए बता दें कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, वहीं वर्तमान मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर आगामी 22 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें, मनोज गुप्ता 12 अप्रैल 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। 12 अप्रैल 2015 को उन्हें स्थायी जज बना दिया गया था।160 जजों वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्तमान में 92 न्यायाधीश सेवारत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें उनके साथी और कोर्ट के अन्य न्यायाधीश द्वारा बधाई दी गई।

Exit mobile version