Site icon Ghamasan News

मणिपुर मामले में CBI करेगी जांच, वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया फोन जब्त

मणिपुर मामले में CBI करेगी जांच, वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया फोन जब्त

मणिपुर की घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा की जाएगी सरकार इस मामले में मुकदमे की सुनवाई राज्य से बाहर करने का अनुरोध करेगी। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की सुनवाई पड़ोसी राज्य असम की अदालत में करने की अपील की जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए जो मोबाइल फोन इस्तेमाल किया गया वह मिल गया हैं। जिसे अब मामले में जांच कर रहे अधिकारियों ने जप्त कर लिया।

आपको बता दें, मणिपुर में करीब 3 महीने से जाति जातीय हिंसा के कारण अभी तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 4 मई को महिलाओं के साथ हुई इस शर्मनाक घटना का वीडियो इस महीने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल छाया हुआ है।

Exit mobile version