Site icon Ghamasan News

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए लश्कर के टॉप आतंकी

encounter in doda jammu kashmir

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सोमवार को एक एक गुप्त मिशन के तहत लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेसिस्टेंस फोर्स’ के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया. ये शहर में कई लोगों की हत्या और युवाओं को हथियार उठाने के लिए गुमराह करने में शामिल थे. सबसे लंबे समय तक सक्रिय आतंकवादियों में से एक और टीआरएस का प्रमुख अब्बास शेख और उसका सहयोगी शाकिब मंजूर शहर के अलोची बाग इलाक़े में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए.

जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों को खत्म करने के ऑपरेशन को गुप्त रखा गया था और केवल मुट्ठी भर अधिकारियों को जानकारी थी. ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों ने चुना था. उन्होंने योजना बनाई और ऑपरेशन को अंजाम दिया. सूत्रों ने कहा कि पुलिस पिछले कुछ दिनों से दोनों आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि दोनों स्थानीय टीमों के बीच खेले जाने वाले फुटबॉल मैच देखने के लिए अलोची बाग के खाद फैक्ट्री ग्राउंड का आएंगे.

Exit mobile version