Site icon Ghamasan News

यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा, पिकअप ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, 3 की मौत

यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा, पिकअप ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, 3 की मौत

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है कि पिकअप गलत दिशा में कैसे आया। मामले में पिकअप चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

एक बड़ा सड़क हादसा यूपी के देवरिया में हुआ है। रॉन्ग साइड चल रहे एक पिकअप ट्रक ने सामने से आ रहे कई वाहनों को टक्कर मार दी। तीन बाइक सवारों की इस हादसे में मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। नज़दीकी अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घायलों के परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच की जार ही है।

दरअसल, देर शाम गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा गांव में एक पिकअप ट्रक तेज रफ्तार में गलत दिशा में चल रहा था। पिकअप चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे कई वाहनों पर टक्कर मार दी। जिसके बाद आगे चल रही कई बाइकों को अपना साथ घसीटता हुआ ले गया और कुछ मीटर के बाद जोरदार झटके साथ जा रुका।

Exit mobile version