Site icon Ghamasan News

महाराष्ट्र: नागपुर में वैक्सीन का संकट तेज, टीका केंद्र पर लिखा गया ‘आउट ऑफ़ स्टॉक’

महाराष्ट्र: नागपुर में वैक्सीन का संकट तेज, टीका केंद्र पर लिखा गया 'आउट ऑफ़ स्टॉक'

नागपुर : महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखा जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य के कई केंद्रों पर वैक्सीन ही नहीं है. ताजा मामला नागपुर का है. यहां एक केंद्र पर वैक्सीन नहीं है. एक टीकाकरण केंद्र पर लिखा हुआ है -“वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध नहीं हैं.’ टीका लगवाने एक निवासी ने कहा कि मैं अपनी दूसरी खुराक के लिए आया था लेकिन टीका उपलब्ध नहीं है. उन्होंने मुझे बताया कि वे नहीं जानते कि यह कब आएगा.”

वहीं दूसरी मुंबई में भी ठीके को लेकर यही हाल है. मुंबई में भी वैक्सीन की काफी किल्लत हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार की सुबह टीकाकरण रोक दिया गया. ख़बरों के मुताबिक, टीके की उपलब्धता घटने के कारण दोपहर या शाम तक बाकी केंद्रों पर भी टीकाकरण अभियान रोकना पड़ सकता है.

Exit mobile version