Site icon Ghamasan News

महाराष्ट्र: कोरोना का कहर बढ़ा, अकोला के बाद अब औरंगाबाद में लगा संपूर्ण लॉकडाउन

lockdown

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में अब महाराष्ट्र की सरकार भी सख्त होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया जा चूका है वहीं अभी हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण वीकेंड में औरंगाबाद में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।

जी हां, औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों की कुल संख्या 57,755 है, जिनमें 5,569 केस एक्टिव हैं। इसको लेकर एक अधिकारी ने बताया है कि कर्फ्यू शनिवार मध्य रात्रि से शुरू होगा और सोमवार सुबह छह बजे खत्म होगा। जिले की नगरपालिका परिषदों, नगर पंचायतों और इन सीमाओं से बाहर तीन किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

सरकारी कार्यालयों, मेडिकल स्टोर, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। सुबह छह बजे से सुबह नौ बजे तक ‘होम डिलीवरी’ की अनुमति होगी। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में पूजा स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते दिन यानी शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए है। वहीं लगातार तीसरे दिन अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई।

Exit mobile version