Site icon Ghamasan News

महाराष्ट्र कोरोना: मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, वैक्सीनेशन फिर हुआ शुरू

महाराष्ट्र कोरोना: मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, वैक्सीनेशन फिर हुआ शुरू

देशभर में कोरोना की नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, ऐसे में महाराष्ट्र से एक बड़ी राहत की ख़बर सामने आ रही है, आज यानि कि सोमवार को महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 48,621 नए मामले सामने आए और 567 लोगों की मौत हुई, 59,500 मरीज रिकवर हुए, लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि 59,500 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौट गए है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज़्यादा राजधानी मुंबई से सामने आई है, लेकिन इस बीच एक ख़ुशी की खबर ये भी है कि बीते 24 में मुंबई में कोरोना के मामले 2,662 आये है, लेकिन इन आकड़ो से डबल यानि कि दुगुने आकड़े के लोग ठीक होकर घर लौटे है, और सोमवार को मुंबई में 5,746 लोग ठीक हुए जो मुंबई के लोगों के लिए एक राहत की खबर है।

महाराष्ट्र में बात अगर 1 मई से होने वाले वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण की करे तोमुंबई में चार दिन बाद फिर से 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है, साथ ही बीएमसी ने यह जानकारी भी दी कि आज सिर्फ 18 से 44 साल के लोगों का चिन्हित सेंटर्स पर वैक्सीनेशन होगा, हर किसी को रजिस्ट्रेशन करवाकर आना होगा, जिसके बाद उन चिन्हित लोंगो का टीकाकरण होगा। साथ ही बीते दिन भी मुंबई में 4000 से कम कोरोना मामले दर्ज हुए है।

Exit mobile version