Site icon Ghamasan News

Mahakal Mandir : दर्शन की रसीदों पर हो रहा जमकर विरोध, महाकाल की तस्वीर हटाने की मांग

Mahakal Mandir : दर्शन की रसीदों पर हो रहा जमकर विरोध, महाकाल की तस्वीर हटाने की मांग

Mahakal Mandir (उज्जैन) : उज्जैन का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में भस्मार्ती व VIP दर्शन के दौरान मिलने वाली 100, 201, 250 रुपये की रसीदों पर महाकाल की तस्वीर होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर मंदिर के पुजारी व बजरंग दल इसका विरोध कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने रसीदों पर से तस्वीर हटाने की मांग करते हुए कहा है कि रसीदे कटने के बाद पैरों व डस्टबिन में जाती हैं। इसलिए बाबा महाकाल का अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, महाकाल का मंदिर देश-विदेश के लाखों करोड़ों श्राद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है। ऐसे में हर रोज भारी संख्या में बाबा महाकाल के दर्शन करने श्रद्धालू आते हैं। ऐसे में भस्मारती और VIP दर्शन के दौरान मिलने वाली रसीदों पर महाकाल की तस्वीर छपी है। जिसको लेकर अब विरोध किया जा रहा है।

बता दे, पुजारी व बजरंग दल के पदाधिकारी ने इसको लेकर कहा है कि रसीदों पर बाबा महाकाल का फोटो लगा होता है जो रसीदे मंदिर में एंट्री के बाद फाड़ कर डस्टबिन में फेंक व पैरों में आती है। जिससे बाबा महाकाल का अपमान हो रहा है जो बर्दास्त से बाहर है। जानकारी है कि मंदिर समिति व जिला प्रशासन को इस सुविधा में बदलाव कर रसीदों से बाबा की तस्वीर को हटा कर दूसरी कोई तस्वीर प्रिंट करवानी चाहिए। कहा जा रहा है कि ऐसा नहीं करने पर हिन्दू समाज इसका वीरोध करेगा।

 

Exit mobile version