Site icon Ghamasan News

Weather Update: Pakistan के कारण MP में 3 दिनों तक होगी बारिश

Weather Update: Pakistan के कारण MP में 3 दिनों तक होगी बारिश

भोपाल। प्रदेश के मौसम(MP weather update) में अभी दिन के समय गर्मी तो रात के समय हल्की ठंडक घुली रहती है लेकिन मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार से एक नया सिस्टम बनेगा और इस कारण 7 मार्च से पूरे प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इधर बीते 24 घंटे में पचमढ़ी के अलावा छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश होने के समाचार मिले है। नया सिस्टम बनने के पीछे का कारण मौसम वैज्ञानिकों ने पाकिस्तान से हवाएं फिर से आना बताया है।

तीन दिनों तक रहेगा असर

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा(Meteorologist PK Saha) का कहना है कि मौसम के नए सिस्टम का असर तीन दिनों तक रहेगा। अर्थात 9 मार्च तक हल्की बारिश होने के आसार पूरे प्रदेश में है। फिलहाल भी दो दिनों से सूबे में मौसम का परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके चलते कुछ शहरों में हल्के बादल शाम के समय छाए हुए रहे। इधर गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात इंदौर में भी रात का पारा नीचे आने की जानकारी मौसम विभाग की तरफ से दी गई है। इसके अलावा ग्वालियर, भोपाल के साथ ही जबलपुर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पाकिस्तान से फिर कर आने वाली हवाओं के कारण न केवल पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है बल्कि इसका असर रात व दिन के तापमान पर भी पड़ेगा और दोनों तापमान में गिरावट रहेगी।

must read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…इन ट्रेनों के थमे पहिए

न ठंड और न गर्मी ज्यादा

मौसम विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि मौसम में नया सिस्टम बनने का असर बारिश के रूप में जरूर दिखाई देगा लेकिन न तो ज्यादा ठंड होगी और न अधिक गर्मी से ही लोगों को परेशान होना पड़ेगा।

Exit mobile version