Site icon Ghamasan News

मध्य प्रदेश में सीएम और पूर्व सीएम के बीच जुबानी जंग, कमलनाथ ने शिवराज को लेकर दिया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश में सीएम और पूर्व सीएम के बीच जुबानी जंग, कमलनाथ ने शिवराज को लेकर दिया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, ने जनता से कहा है कि वे प्रदेश को उन लोगों के हाथों में नहीं सौंपें जिन्होंने प्रदेश को अंधकार और संकट के समय में डाल दिया था। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने जवाब देते हुए कहा कि शिवराज जी, साफगोई के लिए आपका धन्यवाद।

कमलनाथ की प्रतिक्रिया:
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनकी पार्टी ने उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद के लिए पहले ही चयनित नहीं किया है।

कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के बाद उन्हें जमकर घेरा और ट्वीट किया की उनका निश्चय है कि व्यापम, पटवारी भर्ती, महाकाल लोक घोटाला, आरक्षक भर्ती और आयुष्मान कार्ड घोटाला करने वालों को जनता सत्ता से बाहर कर देगी। वही इसी कमलनाथ ने यह भी कहा कि जनता ने यह निश्चय किया है कि 50 प्रतिशत कमीशन कमाने वाली उनकी भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बाहर जनता इस बार जरूर करेगी।

Exit mobile version