Site icon Ghamasan News

अटेर विधानसभा सीट पर दोबारा मतदान आज, मतदाताओं को मिडिल फिंगर पर लगेगी स्याही

अटेर विधानसभा सीट पर दोबारा मतदान आज, मतदाताओं को मिडिल फिंगर पर लगेगी स्याही

मध्य प्रदेश के अटेर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान हुए बवाल के बाद, चुनाव आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यहां दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था। इस संदर्भ में, आज 21 नवंबर को अटेर विधानसभा के किशुपुरा मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया 71 केंद्रों में संचालित हो रही है। मतदान प्रारंभ हो चुका है और यहां वोटिंग शुरू हो चुकी है।

दोबारा मतदान कराने की मांग: अटेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद भदौरिया ने मतदान के बवाल के बाद चुनाव आयोग से आधा दर्जन पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने की मांग की थी। जिला दण्डधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीयता भंग होने के संभावित कारण की वजह से पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

नई EVM मशीन और सुरक्षा के निर्देश
रिवोटिंग क्षेत्र में नई EVM मशीन रखी गई है और वोटिंग केंद्र पर पुनर्मतदान करने आए मतदाताओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।

पिछले चुनाव के नतीजे: 2018 में अटेर विधानसभा सीट पर 33 प्रत्याशी मैदान में थे, और उस समय कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। इस सीट पर बीजेपी के डॉ. अरविंद भदौरिया ने जीत हासिल की थी।

Exit mobile version