Site icon Ghamasan News

पटवारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग 24 फरवरी से

पटवारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग 24 फरवरी से

इंदौर : कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है। परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

इस परीक्षा के संबंध में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अभ्यर्थी को आवंटित जिले में 24 फरवरी, 2024 को आयोजित की जायेगी। अपर कलेक्टर रोशन राय ने बताया है चयनित पटवारियों के दस्तावेजों के सत्यापन हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, CPCT परीक्षा उतीर्ण प्रमाण पत्र, आयु से छूट सम्बंधित प्रमाण पत्र, बोनस प्राप्त हो तो उसका प्रमाण पत्र, संविदा प्रमाण पत्र और भूतपूर्व सैनिक हो उसका प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य हैं। इंदौर में दस्तावेज सत्यापन का कार्य कलेक्टर कार्यालय में होगा।

दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत नियुक्ति आदेश मुख्यमंत्रीजी द्वारा 1 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में प्रदाय किये जायेंगे। पटवारी चयन परीक्षा 2022 से चयनित वरीयता सूची के उम्मीजदवारों से कहा गया है कि वे सभी दस्तावेज स्केन कर एमपी ऑनलाईन की वेबसाइट https://prc.mponline.gov.in पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपलोड करे।

Exit mobile version