Site icon Ghamasan News

मध्य प्रदेश की अल्ट्राटेक सीमेंट की लाइमस्टोन खदानों को इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, खनन मंत्रालय द्वारा 5-स्टार रेटिंग से किया गया सम्मानित

मध्य प्रदेश की अल्ट्राटेक सीमेंट की लाइमस्टोन खदानों को इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, खनन मंत्रालय द्वारा 5-स्टार रेटिंग से किया गया सम्मानित

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की तेरह लाइमस्टोन खदानों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, खनन मंत्रालय द्वारा सस्टैनबल माइनिंग में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समारोह 7 जुलाई 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया।

जिन तेरह खदानों को सम्मान प्राप्त हुआ, उनमें दो विशेष रूप से उल्लेखनीय थीं: विक्रम सीमेंट वर्क्स की विक्रम सीमेंट लाइमस्टोन माइन, जो नीमच, मध्य प्रदेश में स्थित है, और धार सीमेंट वर्क्स की सीतापुरी लाइमस्टोन माइंस, जो धार, मध्य प्रदेश में स्थित है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब धार सीमेंट वर्क्स यूनिट को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। अल्ट्राटेक के विक्रम सीमेंट वर्क्स और धार सीमेंट वर्क्स यूनिट्स ने अपने खनन क्षेत्र में जल संचयन, हरित पट्टी विकास, सामुदायिक भागीदारी और आसपास के कई गांवों को गोद लेने जैसे प्रयासों के माध्यम से खुद को अलग साबित किया।

अल्ट्राटेक की बारह लाइमस्टोन खदानों को 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई, जबकि एक खदान को ‘ग्रीन माइनिंग’ में असाधारण कार्य के लिए 7-स्टार रेटिंग का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ। यह देश की एकमात्र लाइमस्टोन खदान है जिसे यह रेटिंग मिली है।

इस कार्यक्रम के दौरान, कोयला और खनन मामलों के केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भारत की सबसे बड़ी सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) कंपनी अल्ट्राटेक को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सतत विकास और संचालन में इन खदानों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा उपस्थित रहे।

अल्ट्राटेक के खनन में उत्कृष्टता के प्रयास इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स के स्थायी, हरित खनन, कुशल संचालन और तकनीक-संचालित खनिज प्रसंस्करण के लक्ष्यों के अनुरूप हैं। अल्ट्राटेक को लगातार दूसरे वर्ष सभी खनिज श्रेणियों (लाइमस्टोन, आयरन ओर, बॉक्साइट, लेड-जिंक, मैंगनीज़) में सबसे अधिक 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है।

खनन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस स्टार रेटिंग योजना का उद्देश्य खनन में सतत विकास ढांचे के व्यापक और सार्वभौमिक क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को अपनाना है। इस योजना में 7-स्टार और 5-स्टार रेटिंग सर्वोच्च मानी जाती हैं, जो उन खदानों को प्रदान की जाती हैं जो वैज्ञानिक और कुशल खनन, अनुमोदित उत्पादन का अनुपालन, शून्य अपशिष्ट खनन, पर्यावरण संरक्षण, खदान बंदी की प्रगतिशील और अंतिम योजना, हरित ऊर्जा स्त्रोतों का उपयोग, भूमि सुधार, अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाना, स्थानीय समुदाय से जुड़ाव और पुनर्वास व सामाजिक प्रभाव जैसे मापदंडों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं।

Exit mobile version