Site icon Ghamasan News

उज्जैन की विनोद मिल की जमीन 91 करोड़ में बिकेगी

Ujjain's Vinod Mill land

Ujjain's Vinod Mill land

उज्जैन। राजस्व विभाग की विनोद मिल भूमि(Ujjain’s Vinod Mill land) पार्सल क्रमांक-6 वार्ड-18 विनोदालय क्षेत्र स्थित परिसम्पत्ति खसरा क्रमांक-1920 कुल क्षेत्रफल 22245 वर्गमीटर के विक्रय का निर्णय लिया गया है।

इस सम्बन्ध में मप्र लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा 24 जनवरी को सम्पत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अन्तिम तिथि 22 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। शासन द्वारा इस सम्पत्ति का रिजर्व मूल्य रुपये 91,03,00,000/- रुपये (रुपये 91 करोड़, 3 लाख मात्र) निर्धारित किया गया है।

must read: MPPEB Recruitment: युवाओं के लिए बेहतरीन मौका, इन पदों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती

परिसम्पत्ति के निवर्तन के सम्बन्ध में प्रीबिड बैठक 3 फरवरी को परिसम्पत्ति स्थल पर दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित की जायेगी।

इस सम्पत्ति की नीलामी निविदा/ई-ऑक्शन के माध्यम से 23 फरवरी 2022 को की जाना है। निविदा हेतु आवेदन एमपी ई-टेण्डर (www.mptenders.gov.in) पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये श्री गुलशन मिश्रा प्रबंधन सहायक लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग (7354570333) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version