Site icon Ghamasan News

लोकायुक्त उज्जैन ने CMHO अनुसुया गवली, IEC सलाहकार लाल सिंह परमार पर किया प्रकरण दर्ज

लोकायुक्त उज्जैन ने CMHO अनुसुया गवली, IEC सलाहकार लाल सिंह परमार पर किया प्रकरण दर्ज

शिकायतकर्ता ललित किशोर शर्मा सीएमएचओ कार्यालय उज्जैन के द्वारा लोकायुक्त मुख्यालय मैं शिकायत की थी की लाल सिंह परमार को जो की 2011 में बर्खास्त हो चुका था ने 2016 में तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनुसूया गवली सिन्हा ने षडयंत्र पूर्वक नियम विरूध अवैधानिक रूप से पुनः आईईसी सलाहकार के पद पर नियुक्ति कर दी थी।

शिकायत के संबंध में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन पर निरीक्षक दीपक शेजवार के द्वारा उक्त शिकायत की जांच की गई जांच के दौरान पाया गया कि लाल सिंह परमार ने 2016 में तत्कालीन सीएमएचओ शाहजहांपुर अनुसूया गवली सिन्हा से सांठगांठ कर वैधानिक नियुक्ति प्राप्त कर ली थी शिकायत जांच के उपरांत तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनुसूया गवली सिन्हा( वर्तमान सेवानिवृत्त) एवं लाल सिंह परमार आईईसी सलाहकार( एनएचएम) शाजापुर के विरूध अपराध क्रमांक 186/23 धारा 13(1)डी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं 420, 468, 471, 120 (बी) भादवी के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है!

Exit mobile version