Site icon Ghamasan News

Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि गृह का लोकार्पण एवं मेघदूत वन गार्डन का किया भूमि पूजन

Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि गृह का लोकार्पण एवं मेघदूत वन गार्डन का किया भूमि पूजन

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जेके सीमेंट कंपनी द्वारा बनाये गये अतिथि गृह का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने विधिवत पूजन-अर्चन कर एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथि गृह का लोकार्पण किया। अतिथि गृह महाकाल के श्रद्धालुओं के लिये बनाया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को श्री महाकालेश्वर का मोमेंटो भेंट किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकाल लोक परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मेघदूत वन का भूमि पूजन किया। मेघदूत वन के बनने के बाद यहां प्रवचन के कार्यक्रम, भजन संध्या एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Also Read: Mahakal Lok: महाकाल लोक दीपों से जगमगाये एवं एक दीया महाकाल लोक पर भी जलायें – मुख्यमंत्री शिवराज

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, विशाल राजौरिया सहित जनप्रतिनिधिगण, आयोजन समिति के सदस्यगण एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Exit mobile version