Site icon Ghamasan News

उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल का बेरछा स्‍टेशन पर होगा ठहराव  

उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल का बेरछा स्‍टेशन पर होगा ठहराव  

यात्रियों की मांग एवम सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य चलाई जा रही उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल का तत्‍काल प्रभाव से बेरछा स्‍टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 09313 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल 22.01 बजे एवं 09314 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल 05.53 बजे बेरछा स्‍टेशन पहुँचेगी। बेरछा स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक मिनट का ठहराव दिया गया है।

 

Exit mobile version