Site icon Ghamasan News

मुरैना में दर्दनाक हादसा: नगर पालिका अध्यक्ष की कार ने मासूम बच्ची को कुचला, मौत

मुरैना में दर्दनाक हादसा: नगर पालिका अध्यक्ष की कार ने मासूम बच्ची को कुचला, मौत

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर पालिका अध्यक्ष की कार ने एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना कैलारस थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव के पास हुई।

बच्ची की मौके पर ही मौत:

बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष ब्रजेश बंसल मुरैना से कैलारस जा रहे थे। इसी दौरान, उनकी कार ने सड़क किनारे खेल रही मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साई मां ने किया हंगामा:

इस घटना के बाद बच्ची की मां गुस्से में आ गई और उसने पुलिस के साथ अभद्रता की। साथ ही, उसने अपनी बेटी का पोस्टमार्टम करवाने से भी इनकार कर दिया। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद मां पोस्टमार्टम के लिए राजी हुई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला:

पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इधर, इस घटना के बाद इलाके में लोगों में काफी आक्रोश है।

Exit mobile version