Site icon Ghamasan News

दर्दनाक हादसा: अमावस्या पर नर्मदा नहाने गए सगे भाई-बहन की डूबने से मौत, एक को बचाया

दर्दनाक हादसा: अमावस्या पर नर्मदा नहाने गए सगे भाई-बहन की डूबने से मौत, एक को बचाया

नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सोकलपुर में एक दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आ रही है, जहां नर्मदा नदी में नहाने गए तीन बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। हादसे में एक बच्चे की जान बचा ली गई। बताया जा रहा है कि, मृतक बच्चे सगे भाई-बहन थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

बता दें कि, आज अमावस्या है ऐसे में बच्चें स्नान करने के लिए गए थे। इस दौरान हर्षित (8) और हर्षिता (10) अपने परिवार के साथ सोकलपुर घाट पर नर्मदा नदी में नहा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। नहाते समय तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। एक बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन बाकी दो बच्चों को डूबने से बचाया नहीं जा सका।

मृतकों की पहचान

दोनों मृतक बच्चे गाडरवारा तहसील के खुर्सीपार गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गाडरवारा सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस इस दर्दनाक हादसे की जांच में जुटी है। हादसे से परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Exit mobile version