Site icon Ghamasan News

अगले कुछ घंटो में गरज चमक के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले कुछ घंटो में गरज चमक के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: प्रदेश में अभी सर्द हवाओं और ठंड से आम जनता को राहत नहीं मिलने वाली है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने माहौल खराब कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने हल्की बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके अलावा आज प्रदेश के इन जिलों में बर्फीली हवाएं लोगों को काफी परेशान करेगी। ऐसे में रात के समय में कई जगहों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें प्रदेश में अगले 3 से 4 से दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही कई जिलों में आंधी तूफान लोगों को परेशान कर सकता है।

प्रदेश में आज का मौसम

आपको बता दें प्रदेश में ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है। एमपी के इन जिलों जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग के जिलों में ठंड से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही दूसरी और किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग ने आज अगले कुछ दिनों में घने बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा 10 फरवरी से लेकर १४ फरवरी तक मौसम कुछ असा ही बना रहेगा।

प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी

प्रदेश में मौसम विभाग ने सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। जहा कुछ समय ऐसा लग रहा था की ठंड अब एमपी से गायब हो गई हो लेकिन तीन से चार दिनों में एक बार से ठंड अपना प्रकोप दिखाते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में ठंडी हवाओं के साथ-साथ घने कोहरे की भी चेतावनी जारी कर दी है। प्रदेश के ये जिले दतिया,पन्ना,दमोह,सागर,सीधी,रीवा,टीकमगढ़,निमाड़,गुना ,अशोकनगर, छतरपुर,ग्वालियर,शिवपुरी, मंदसौर नीमच और चंबल संभाग में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

एमपी में आंधी-तूफान की आशंका

आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है इसके साथ ही 13 फरवरी तक बैतूल, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version